फतेहपुर शेखावटी निवासी, न्यू टाउन कोलकाता प्रवासी श्री अनूप जी कोठारी के नूतन गृह प्रवेश का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से दिनांक 31.10.2024, गुरुवार को सुबह 11.15 बजे उपासक एवं जैन संस्कारक श्री विजय कुमार जी बरमेचा ने अपूर्व कॉपरेटिव, न्यूटाउन कोलकाता में सम्पूर्ण विधि-विधान द्वारा नमस्कार महामंत्र, मंगल-स्तोत्रों के उच्चारण के साथ परिवारजनों की उपस्थिति में संपादित करवाया।
तेरापंथ युवक परिषद्, पूर्वांचल-कोलकाता की ओर से कोषाध्यक्ष श्री हर्ष सिरोहिया, जैन संस्कारक श्री विजय कुमार जी बरमेचा ने मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कर मंगल भावना पत्रक प्रदान किया। साथ ही आभार ज्ञापित किया जैन परिवार के प्रति जिन्होंने जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया। श्री अनूप जी कोठारी ने भी तेयुप, पूर्वांचल-कोलकाता एवं जैन संस्कारक के प्रति हार्दिक आभार ज्ञापित किया।
