Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कार कार्यशाला का आयोजन : टिटिलागढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 7 नवंबर, 2024 अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की निर्देशानुसार समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत आठवें तथा अंतिम संस्कार कार्यशाला के लिए महिला मंडल टिटिलागढ स्थानीय शासकीय उच्च बालिका विद्यालय पहुंची। तीन बार महाप्राण ध्वनि के प्रयोग के साथ कार्यशाला का प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष श्रीमती बबीता जैन ने विषय-हेल्दी फूड हैबिट पर कहा कि हमें फास्ट फूड जैसे पिज्जा, बर्गर, नूडल्स जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इन खाद्य पदार्थों को खाने से बचना चाहिए ताकि हम अनेक बीमारी और रोग से अपना बचाव कर सकें। स्वास्थ्यवर्धक पदार्थ जैसे विटामिन, प्रोटीन, खनिज, पौष्टिक एवं फाइबर युक्त फल, सब्जी, अनाज का प्रयोग करें जिससे हमारे शरीर को ऊर्जा मिले और हम बीमारियों से बचे रहें। हेल्दी फूड हैबिट्स पर इंग्लिश में अक्षांश जैन ने भी अच्छे-अच्छे टिप्स दिए। इस विषय पर बच्चों के बीच में एक स्पीच प्रतियोगिता रखी गई थी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा भाग लेने वाले सभी बच्चों को कंसोलेशन प्राइज दिया गया।
प्रधान शिक्षक महोदय सुभाष चंद्रदास जी द्वारा महिला मंडल को बहुत ही उपयोगी आठ सेशन के लिए अप्रिशिएसन लेटर देकर तथा कविता पाठ के द्वारा खुशी एवं आभार प्रकट किया गया। और कहा कि समय-समय पर ऐसे ही बच्चों को मार्गदर्शन देते रहें। महिला मंडल ने स्कूल को एक दरी भेंट की। अंत में पॉजिटिव इनफॉरमेशन के बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ तथा बच्चों के बीच में बिस्किट का वितरण किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स