Jain Terapanth News Official Website

दीपावली मिलन समारोह : रिसडा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 6 नवंबर को दोपहर 2.00 बजे महिला मंडल, रिसडा द्वारा बुधवार की गोष्टी सामायिक नवकार महामंत्र का जाप किया एवं ढालों का पुनरावर्तन किया दिवाली मिलन समारोह मनाया गया। सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र से की गई।
महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता सुराणा ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया तथा दिवाली की शुभकामनाएं दी। महिला मंडल की कोषाध्यक्ष सरिता जी बरड़िया ने सूरत अधिवेशन में गए उनकी जानकारी दी। अधिवेशन के बारे में बताया। सलाहकार मंजू जी चोरड़िया, सहमंत्री गुलाब जी छाजेड़ तीन बहनों ने सूरत अधिवेशन में भाग लिया। महिला मंडल के सभी पदाधिकारी विशिष्ट उपाध्यक्ष विनोद जी दूधेडिया, सहमंत्री सरोज जी कोठारी, गुलाब देवी छाजेड़, सलाहकार मंजू देवी चोरडिया, सुशील देवी छाजेड़, प्रचार प्रसार मंत्री हेमलता जी चोरडिया, मंडल के गणमान्य सदस्य किरण देवी दुगड, कन्या मंडल प्रभारी पिंकी जी बैद, मंडल के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। आभार ज्ञापन मंत्री ललिता जी छाजेड़ ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स