Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : बेंगलुरु

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेयुप, बेंगलुरु अभातेयुप निर्देशित त्रिआयामी लक्ष्यों की ओर सतत गतिमान है। दिनांक 6 नवंबर, 2024 को तेयुप पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश जोगड़ के सुपुत्र तेरापंथ युवक परिषद् के सहमंत्री श्री प्रतीक जोगड़ का जन्म दिवस जैन संस्कार विधि से तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर मनाया गया। जैन संस्कार विधि वर्तमान समय की मांग है। यह विधि फिजूलखर्ची एवं बाह्य आडंबर को प्रश्रय नहीं देती है।
श्री प्रतीक जोगड़ को रोली एवं मोली से वर्धापित किया। परिषद् से संस्कारक अमित भंडारी ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को संपादित करवाया। तेरापंथ युवक परिषद् के संगठन मंत्री श्री मोहित डूंगरवाल ने श्री प्रतीक जी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं संप्रेषित की एवं जैन संस्कार विधि के प्रचार प्रसार हेतु जोगड़ परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का समापन साध्वी श्री उदितयशा जी के मंगल पाठ से हुआ। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद् के सहमंत्री श्री अंकित छाजेड़, संगठन मंत्री श्री मोहित डुंगरवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रकाश सालेचा, किशोर मंडल से हिमांशु जोगड़ की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स