Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : पर्वत पाटिया

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

नोखा गांव निवासी, पर्वत पाटिया (सूरत) प्रवासी श्री बजरंग लाल जी-सरोज देवी लुणावत के सुपुत्र मनीष जी व पुत्रवधु कोमल लुणावत के प्रांगण मे पुत्ररत्न का जन्म 24.10.24 सूरत में हुआ। जिसका नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री पवन‌ कुमार बुच्चा, श्री पवन जी छाजेड़, श्री रवि जी मालू ने सम्पूर्ण विधि व मंगल मंत्रोच्चार से सानंद संम्पन करवाया गया। पवन जी छाजेङ ने मंगलभावना यंत्र के बारे में जानकारी प्रदान की। रवि मालू मंगलभावना के अर्थ के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में तेयुप संगठन मंत्री भरत जी जैन की उपस्थिति रही।
संस्कारक श्री पवन बुच्चा ने नामकरण पत्रक का वाचन करते हुए नवजात शिशु का नाम ’हेत्विक’ घोषित किया, जिसे वहाँ उपस्थित सभी परिजनों ने ॐ अर्हम की ध्वनि के साथ सहर्ष स्वीकार किया।
संस्कारकों की प्रेरणा से अपने सामर्थ्य अनुसार सभी ने अच्छी संख्या में त्याग-प्रत्याख्यान किया। परिवार की ओर से बजरंगलाल जी ने पधारे हुए संस्कारक व सभी अतिथियों का अभार ज्ञापन किया। तेयुप पर्वत पाटिया की ओर से नामकरण पत्रक व मंगल भावना पत्रक भेंट किया। परिवारजनों ने तेयुप मंजुषा में सहयोग राशि भेंट की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स