Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्रीय योजना कार्यशाला के अंतर्गत संस्कार शाला का आयोजन : इचलकरंजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंड़ल, इचलकरंजी द्धारा ’समृद्ध राष्ट्रीय योजना’ कार्यशाला के अंतर्गत ’संस्कार शाला’ का साईं इंगलिश स्कूल में 26.10.24 को आयोजन किया गया।
विषय था-’माता-पिता और बड़ों का सम्मान’ कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र और महाप्राण ध्वनि से हुई। नमस्कार महामंत्र का उच्चारण सामूहिक रूप से करवाया गया। कार्यसमिति सदस्या समताजी चौपड़ा ने महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। कार्यकारणी सदस्या निशा छाजेड ने बच्चों को बताया कि माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और बड़ों को प्रणाम करके ना सिर्फ़ हम उनका सम्मान करते हैं बल्कि साथ में हमें उनके आशीर्वाद से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।
महिला मंडल की बहनें रजनी पारख, नीतू छाजेड़, सावी छाजेड़, मानसी छाजेड़, काजल छाजेड और निशा छाजेड ने माता-पिता पर एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया। बच्चों को बताया कि हमेशा माता-पिता और बड़ों का सम्मान करना चाहिए। मंत्री मीना भंसाली ने स्कूल के प्रिंसिपल एवं स्टाफ़ का आभार ज्ञापन किया। लगभग 80 बच्चों की उपस्थिति रही। प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को उपहार दिये गए।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स