प्रेक्षा कल्याण वर्ष के अवसर पर प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षावाहिनी द्वारा, मासिक शिवर कार्यशाला गोष्ठी का आयोजन न्यू अलीपुर साउथ हावड़ा (कोलकात्ता) में किया गया।
कार्यशाला में विशेष रूप से 15 सहभागियों ने भाग लिया। त्रिपदी वंदना एवं प्रेक्षा गीत का संगान व मंगल भावना समारोह सामूहिक रूप से किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन एवं प्रेक्षाध्यान के प्रयोग श्रीमती वंदना डागा द्वारा करवाए गए तथा प्रेक्षा फाउंडेशन के अंतर्गत चल रहे उपक्रम व गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। स्वस्थ, मस्त, तन्दुरस्त, प्रसन्नचित वं तनावमुक्त जीवन जीने एवं व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेक्षाध्यान अवश्य करें।
