दिनांक 03.11.2024 को आचार्यश्री तुलसी के 111वें जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय तेरापंथ भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया तत्पश्चात सामूहिक जप किया गया। महिला मंडल की बहनों द्वारा तुलसी अष्टकम का संघान किया गया। सभा के अध्यक्ष सुबाहु कुमार डागा ने आचार्य श्री तुलसी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके आयामों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सभा के उपाध्यक्ष पन्नालाल जी सुराणा, महिला मंडल की मंत्री वीणु श्यामसुखा, ममता दुधोड़िया, युवक परिषद् के सदस्यों, सभा के पूर्व अध्यक्ष शुभकरण जी बोथरा, इन्दरचंद जी बांठिया, उपासक अनील जी बैंगानी, सभा के पूर्व मंत्री पन्नालाल जी बैंगानी आदि ने किसी ने गितीका के माध्यम से तो किसी ने अभिव्यक्ति के माध्यम से अपनी-अपनी वंदना व्यक्त की।
लेटेस्ट न्यूज़
मंगल भावना समारोह का आयोजन : अररिया कोर्ट
|
जैन विद्या परीक्षा का आयोजन : मदुरै
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : राजराजेश्वरीनगर
|
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम वॉकथॉन एवं टॉक शो का आयोजन : टी-दासरहल्ली
|
मंगलभावना समारोह का आयोजन: केलवा
|
ध्यान एवं सक्यूप्रेशर से संबंधित कार्यशाला का आयोजन : भिवानी
|