अखिल भारतीय महिला मंडल के निर्देशानुसार कालीकट महिला मण्डल द्वारा खुशियों की दीपावली कार्यशाला का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र के द्वारा कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। प्रेरणा गीत का सामूहिक संगान किया गया, अध्यक्षा श्रीमती समता जी बैद ने सभी बहनों का स्वागत किया व कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डाला। उपासिका बहन श्रीमती राजश्री जी पुगलिया ने ‘आत्मा का विमोचन’ विषय पर वक्तव्य दिया। सभी बहनों को आसक्ति से अनासक्ति की और बढ़ने की प्रेरणा दी व अपने मन की आत्म शुद्धि के लिए दीप प्रज्वलित कर सभी बहनो को क्षमा का संकल्प करवाया। निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती ललिता जी सिंघवी ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी। भगवान महावीर की आराधना करते हुए सामायिक के साथ अनुष्ठान सम्पादित किया गया। मंच का कुशल संचालन मंत्री श्रीमती सुचिता बोहरा ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़