Jain Terapanth News Official Website

आत्मा का विमोचन कार्यशाला का आयोजन : पालघर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वीश्री डॉ. पीयूषप्रभाजी के पावन सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल, पालघर द्वारा ‘आत्मा का विमोचन’ कार्यशाला आयोजित हुई। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित इस कार्यशाला का आगाज नवीनता लिए हुए था। बिजली के प्रकाश रहित तेरापंथ भवन में महिला मंडल व कन्या मंडल की बहनों ने केसरिया परिधान में दीपक के साथ पंक्तिबद्ध प्रवेश सभी के आकर्षण का केंद्र बना। महिला मंडल अध्यक्षा संगीताजी चपलोत ने स्वागत वक्तव्य दिया।
साध्वीश्री डॉ. पीयूषप्रभाजी ने महावीर अष्टकम का संगान किया। साध्वी श्री दीप्तियशाजी ने चारों दिशाओं में लोग्गस का ध्यान कराया। उपस्थित श्रावक समाज ने महावीर स्वामी का जाप किया। मंगलभावना का प्रयोग करवाया। ‘जय महावीर भगवान’ गीत के साथ कार्यशाला संपन्न हुई। सभा, तेयुप, किशोर मंडल, कन्यामंडल, ज्ञानशाला ज्ञानार्थी के लगभग 85 सदस्य ने उत्साह के साथ कार्यशाला में भाग लिया। तीर्थंकर और आचार्य के नाम पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें शांतिलाल जी सिंघवी, नरेशजी राठौड व राजश्री शाह विजेता हुए। कार्यशाला को सफल बनाने में साध्वी श्री भावनाश्रीजी व साध्वी श्री सुधाकुमारी जी का सहयोग रहा।
आभार ज्ञापन मंत्री रंजनाजी तलेसरा ने किया। सभी ने कार्यशाला की सराहना की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स