दिनांक 3.11.2024 को साध्वी श्री सोमयशाजी के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम उत्तर कर्नाटक शाखा का शपथ ग्रहण समारोह, सौदत्ती में रखा गया था। अवसर आचार्य तुलसी जी का जन्मोत्सव पर हमारी टीम को दायित्व का शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम विक्रमजी कोठारी, अध्यक्ष तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम साउथ जोन के अध्यक्षता में हुआ और साथ ही साथ साउथ जोन टीपीएफ के उपाध्यक्ष अनिलजी नाहर और सेक्रेटरी भरतजी भंसाली उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्रजी जीरावला अध्यक्ष UKTAS और विशेष आमंत्रित जगदीशजी कोठारी अध्यक्ष तेरापंथ सभा सौदत्ती उपस्थित थे। विक्रमजी कोठारी ने गोपनीयता की शपथ दिलाई और बधाई दी नव अध्यक्ष नवीनजी बागरेचा, अंकित खिवेंसरा और उनकी पूरी टीम को। अनिलजी नाहर वह भारतजी भंसाली ने शुभकामनाएं दी।
साध्वी श्री सोमयशाजी ने आध्यात्मिक मंगलकामनाएं दी नव गठित टीम को और कहा कि त्याग संकल्प करते रहना चाहिए और सबको धार्मिक से जोड़ना चाहिए। नवीन जी बागरेचा ने मंगल आशीर्वाद लिया और सब का स्वागत किया। अंत में मंत्री अंकित खिवेंसरा ने आभार ज्ञापन कर साध्वी श्री जी से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
