अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में दिनांक 18.10.2024, शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे श्री अशोक जी बोरड-श्रीमती अमराव देवी बोरड के सुपौत्र एवं श्री बाहुबली-श्रीमती अनिशा (लाडनूं निवासी – दुर्गापुर प्रवासी) के पुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधि से दुर्गापुर में उपासक एवं संस्कारक श्री महेंद्र जी दुगड़ द्वारा पूरे मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ।
जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार कार्य विधिवत् सम्पन्न करवाने हेतु संस्कारक का आभार ज्ञापन किया गया। तेयुप की तरफ से परिवारजनों को मंगलभावना पत्र भेंट किया गया। परिषद् के विकास हेतु बोरड परिवार ने अनुदान प्रदान किया तदर्थ आभार। संस्कारक श्री महेंद्र जी दुगड़ ने कोलकाता से दुर्गापुर जा कर इस कार्यक्रम को संपन्न करवाया तथा परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। परिवार द्वारा जैन विधि से नामकरण करने हेतु परिषद आभार व्यक्त करती है।
