Jain Terapanth News Official Website

जप अनुष्ठान का आयोजन : अररिया कोर्ट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अररिया कोर्ट स्थित तेरापंथ सभा भवन में मुनि श्री आनन्द कुमार जी ‘कालू’ ठाणा-2 के पावन सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार अररिया कोर्ट तेरापंथ महिला मण्डल तत्वावधान में खुशियों की दीपावली कार्यशाला के अंतर्गत भगवान महावीर की आराधना करते हुए सामूहिक सामाहिक के साथ जप अनुष्ठान किया।
तेरापंथ सभा भवन अररिया कोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत ज्ञानशाला (सूरत के ज्ञानार्थी सूर्याश जैन दफ्तरी) महाश्रमण अष्टटकम् से मंगला चरण किया। तेरापंथ महिला मंण्डल की अध्यक्ष सरिता बेगवानी महावीर अष्टकम् से प्रारम्भ किया गया।
तत्पश्चात तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री सुरभि दूगड़ ने एक- एक लोगस्य का ध्यान (पाठ के साथ हुआ)
कल्पना चिंडालिया ने भगवान महावीर स्वामी केवलज्ञानी गौतम स्वामी चउनाणी का जप करवाया। तेरापंथ महिला मंडल की कोषाध्यक्ष माला छाजेड़, ने मंगलभावना का जप (श्री संपन्नो हं स्याम्) के साथ करवाया।
तेरापंथ महिला मंडल की सहमंत्री कांता बेगवानी, ने ॐहीं श्रीं अर्हं महावीराय नमरू का जप करवाया।
तेरापंथ महिला मण्डल की बहिनों द्वारा जय महावीर भगवान की गीतिका के संगान के साथ के बड़े रोचक ढंग से अनुष्ठान संपन्न करवाया।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष धर्मचद जी चोरडिया ने खुशियों की दीपावली कार्यशाला में तेरापंथ मंण्डल की बहिनों को बधाई देते हुए समाज के सभी श्रावक समाज को दीपावली की शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस कार्यक्रम मे लगभग 55 बहिनों की विशेष रूप से उपस्थिति रही।
तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता बेगवानी, ने सभी का स्वागत और धन्यवाद किया। कार्यशाला का सफल व कुशल संचालन तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री सुरभि दूगड़ ने किया। कार्यशाला मे मुनि श्री विकास कुमार जी ने रोचक कविता प्रस्तुत की। मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ ने खुशियों की दीपावली पर अपने विचारों की अभी व्यक्ति दी। कार्यक्रम के पश्चात मुनि श्री ने मंगल पाठ सुनाया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स