Jain Terapanth News Official Website

आध्यात्मिक इंटेलिजेंस सीरीज़ के अंतर्गत सीज़न-2 – विकास महोत्सव एवं नववर्ष का आयोजन : बैंगलुरु

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 3 नवंबर, 2024 को तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) बेंगलुरु वेस्ट शाखा के तत्वावधान में साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी, ठाणा-4 के सान्निध्य में ‘आध्यात्मिक इंटेलिजेंस’ सीरीज़ के अंतर्गत सीज़न-2 ‘विकास महोत्सव एवं नव-वर्ष’ के उपलक्ष्य में सामयिक पाठ एवं विधि कार्यशाला का आयोजन विजयनगर तेरापंथ भवन में किया गया।
इस कार्यक्रम में साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी ठाणा-४ द्वारा ‘Antique Art Exhibition’ की प्रदर्शिनी हुई थी और टीपीएफ के सदस्यों ने अपने परिवार सहित इस प्रदर्शिनी का अवलोकन किया। इस कार्यशाला फोरम के 20 से अधिक सदस्यों ने अपने परिवार के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।
साध्वीश्री जी ने सामयिक पाठ का अर्थ एवं सामयिक करने की विधि के बारे में सदस्यों को उद्बोधित किया एवं सामयिक के नियमों की गहरी समझ पर बोध प्रदान किया।
कार्यक्रम में टीपीएफ़ वेस्ट ब्रांच अध्यक्ष ललित बेगानी, उपाध्यक्ष संजय मालू, कोषाध्यक्ष आशुतोष नहर, सहमंत्री दिव्या जैन, टीपीएफ बैंगलुरु सेंट्रल अध्यक्ष पुष्पराज चोपड़ा एवं टीपीएफ सदस्यगण की उपस्थिति उनके परिवार सहित रही। कार्यक्रम का संयोजन संतोष सेठिया और सिद्धार्थ जैन ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स