Jain Terapanth News Official Website

नववर्ष पर वृहद मंगल पाठ का आयोजन : गांधीनगर बैंगलोर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर-बैंगलोर में दीपावली एवं नव वर्ष के पावन अवसर पर साध्वी श्री उदितयशाजी ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में दीपावली एवं नव वर्ष के उपलक्ष में वृहद मंगल पाठ का आयोजन हुआ । साध्वीवृंद के मंत्रोचारण से संपूर्ण परिसर मानो आध्यात्मय बन गया।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने सभी के प्रति शुभकामना संप्रेषित की। तत्पश्चात आगामी 4 नवंबर को सभा द्वारा जा रहे गुरु दर्शनार्थ सूरत यात्रा संघ के कीट का अनावरण किया गया संघ यात्रा संयोजक श्री गौतम मुथा ने यात्रा की जानकारी दी तथा इस यात्रा के प्रायोजक श्री पारसमल, दिलीप कुमार, कुलदीप जी भंसाली का अभिनंदन किया गया। यात्रा सह संयोजक दिनेश छाजेड़, महावीर ओस्तवाल के नेतृत्व में यात्रा टिकिट, किट इत्यादि यात्रियों को वितरित किए गए।
इस अवसर पर श्री बहादुर सेठिया,ललित मांडोत, दिनेश पोखरणा, प्रकाश कटारिया, मोहित बोथरा, सुभाष पोखरणा, दीपक गोठी, नथमल धोका, विमल धारीवाल, रिजु डूंगरवाल, शर्मीला भंसाली आदि अनेक श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। सभा मंत्री विनोद छाजेड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स