Jain Terapanth News Official Website

एक शाम तुलसी के नाम कार्यक्रम का आयोजन : माधावरम-चेन्नई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ माधावरम ट्रस्ट के तत्वावधान में साध्वी श्री डॉ. गवेषणा श्री जी ठाणा-4 के सान्निध्य में आचार्य श्री तुलसी के 111वें जन्म शताब्दी के अवसर पर ‘एक शाम तुलसी के नाम’ धम्म जागरण आयोजित हुआ। इस धम्म जागरण कार्यक्रम में बालोतरा से समागत मारवाड़ी गाने के शौकीन एवं हास्य कवि श्री प्रकाश श्रीश्रीमाल, श्री नीरज गोगड़ एवं संयोजक श्री नवीन बोहरा उपस्थित थे।
श्री प्रकाश श्रीश्रीमाल ने आचार्य श्री तुलसी के अभ्यर्थना के साथ-साथ मारवाड़ी गाने से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। धम्म जागरण कार्यक्रम के प्रायोजक श्री तेजमल राजेश देदीप्य संचेती थे। कार्यक्रम के अंत में गायकों का एवं प्रायोजक का सम्मान ट्रस्ट अध्यक्ष श्री घीसूलाल बोहरा एवं श्री प्रकाश चंद मुथा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रवीण सुराणा ने दिया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स