लाडनूँ निवासी, दिल्ली कृष्णानगर प्रवासी श्री प्रदीप अनिता जी भूतोड़िया के नूतन गृह प्रवेश संस्कार जैन संस्कार विधि से उपासक व संस्कारक श्री विमल गुनेचा व संस्कारक श्री प्रकाश सुराणा ने पूरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया। संस्कारकों ने पारिवारिकजन द्वारा मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई तत्पश्चात।
संस्कारक श्री विमल गुनेचा द्वारा मंगलभावना यंत्र व जैन संस्कार विधि के बारे में विस्तृत जानकारी। संस्कारक श्री प्रकाश सुराणा द्वारा त्याग प्रत्याख्यान की विशेष प्रेरणा व साथ ही भूतोड़िया परिवार को तेयुप गाँधीनगर दिल्ली द्वारा मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।
संस्कारक श्री प्रकाश सुराणा ने तेयुप, गाँधीनगर दिल्ली द्वारा भूतोड़िया परिवार को नूतन गृह प्रवेश की बधाई व शुभ मंगलकामना प्रेषित करते हुए आभार ज्ञापन किया। परिवार की तरफ से श्री प्रदीप भूतोड़िया ने संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया।
