प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के अवसर पर, प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षावाहिनी द्वारा साध्वी श्री रचनाश्री जी के सान्निध्य में मासिक गोष्ठी शिवर कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन आयोजित किया गया।
कार्यशाला में विषेश रूप से 20 साधकों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
राजेन्द्र जी मोदी के नेतृत्व में त्रिपदी वंदना एवं प्रेक्षाध्यान के बारे में विशेष जानकारी प्रदान करते हुए कायोत्सर्ग के प्रयोग करवाए। मंगलभावना और प्रेक्षाध्यान की गतिविधियों के संदर्भ में जिज्ञासा एवं समाधान के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की गई।
प्रेक्षा गीत का संगान सामूहिक रूप से किया गया। प्रेक्षा फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में श्री राजेंद्र जी मोदी ने जानकारी प्रदान करते हुए अंत में प्रेक्षा गीत का विस्तार से अर्थ भी समझाया गया।