प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के अवसर पर प्रेक्षा वाहिनी द्वारा साध्वी श्री समन्वय प्रभाजी के सान्निध्य में मासिक गोष्ठी शिवर कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यशाला गोष्ठी में लगभग 17 सहभागियों ने विशेष रूप से भाग लिया। कार्यशाला का शुभांरभ प्रेक्षा गीत के माध्यम से सामूहिक रूप से किया गया।
साध्वी श्री संयम प्रभा जी ने जीवन में ध्यान का विशेष महत्त्व प्रयोग द्वारा समझाया। साध्वी श्री चारु लताजी ने प्रेक्षाध्यान पर अपनी अमृतमय वाणी से बहुत ही सुंदर ढंग से गीतिका का संगान किया।
साध्वी श्री संयम प्रभाजी ने प्रेक्षाध्यान के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की।
