मदुरै तेरापंथ सभा के तत्वावधान में मुनि श्री विनम्र कुमार जी के संसारपक्षीय भाई एवं मदुरै श्री जवाहरलाल जी चोपड़ा के भतिज पारलु निवासी सूरत प्रवासी मुमुक्षु चन्द्रप्रकाश चोपड़ा, सुपुत्र लक्ष्मीचंद जी चोपड़ा भावानी की (जैन भागवती दीक्षा – 10 नवंबर 2024 को सूरत में आचार्य श्री महाश्रमण जी के करकमलों द्वारा होगी) दिक्षार्थी भाई का मदुरै पधारने पर उनका स्वागत अभिनन्दन समारोह
स्थानीय तेरापंथ भवन, मदुरै में 30 अक्टूबर, 2024, सोमवार प्रातः 10 बजे रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ कन्या मंडल के मंगलाचरण से हुआ।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष – गौतमचंद गोलेछा ने मुमुक्षु का स्वागत किया। तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी ने भी स्वागत करते हुए अपने भाव रखे। तेरापंथ सभा निवृतमान अध्यक्ष अशोक जीरावला ने मुमुक्षु भाई का परिचय दिया। सभा पूर्व अध्यक्ष जयंतीलाल जीरावला, उपासक नेनमल कोठारी, तेयुप पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल चोपड़ा, संदीप बोकड़िया, ज्ञानशाला बच्चों द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई। महिला मंडल अध्यक्ष लता कोठारी ने स्वागत में अपने भाव रखे। तेममं द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई। परिवारजन से जवाहरलाल चोपड़ा, जितेंद्र चोपड़ा, लव्या चोपड़ा, सोना चोपड़ा आदि ने मंगलभावना व्यक्त की ।
दीक्षार्थी भाई चंद्रप्रकाश चोपड़ा ने अपने भाव रखते हुए, सभी को धारणा प्रमाणे संकल्प दिलाया। मुमुक्ष के चाचा जवाहरलाल चोपड़ा ने उपस्थित सभी को सूरत में 9 एवं 10 नवंबर को दीक्षा महोत्सव में जरूर जरूर पधारने का निवेदन किया। आभार ज्ञापन तेममं मंत्री सुनीता कोठारी ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संयोजन कन्या मंडल प्रभारी दीपिका फूलफगर ने किया। कार्यक्रम में अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी सभा के निवृतमान अध्यक्ष अशोक जीरावला ने दी।


