Jain Terapanth News Official Website

भगवान महावीर की आराधना सामायिक अनुष्ठान के साथ : बालोतरा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, बालोतरा द्वारा साध्वी श्री मंगलयशा जी ठाणा-4 के सान्निध्य में दीपावली के महापर्व पर भगवान महावीर स्वामी की आराधना करते हुए सामायिक के साथ न्यू तेरापंथ भवन में सामूहिक अनुष्ठान का आयोजन किया। सर्वप्रथम अनुष्ठान का प्रारंभ सर्वप्रथम महावीर अष्टकम से किया गया। इसके पश्चात चार लोगस्स का ध्यान किया।
भगवान महावीर स्वामी का जप किया गया। महावीर स्वामी केवल ज्ञानी गौतम स्वामी चवनाणी साथ ही मंगल भावना का जप किया। जय महावीर भगवान गीतिका के संगान से अनुष्ठान को सानंद संपन्न किया गया। भगवान महावीर के 2551वें निर्वाण कल्याणक महोत्सव पर साध्वी श्री जी के द्वारा वृहद् मंगलपाठ सुनाया गया।
इस कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला जी संकलेचा, संरक्षक लूणी देवी गोलेच्छा, देवी बाई छाजेड़, उपाध्यक्ष चंद्रा जी बालड़, सहमंत्री रेखा श्रीश्रीमाल, रेखा भंडारी कोषाध्यक्ष पुष्पा जी सालेचा, संगठन मंत्री पिंकी सालेचा, निवर्तमान अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल अन्य श्रावक समाज भी उपस्थित रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स