तेरापंथ युवक परिषद, काठमाण्डौ के तत्त्वावधान में मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा-2 के पावन सान्निध्य में भगवान महावीर निर्वाणोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन का भव्य समारोह तेरापंथ कक्ष स्थित महाश्रमण सभागार में आयोजित हुआ। इस समारोह में काठमाण्डौ शहर के पूरे जैन समाज की अच्छी उपस्थिति रही। जैन समाज की सभी संघ संस्थाओं के पदाधिकारियों की भी उपस्थित रही।
मुनि रमेश कुमार जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में परिवार, समाज और में स्नेह, प्रेम और सौहार्द भावना की कैसे वृद्धि हो सकती है इसे विस्तार से समझाया। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप भटेरा ने मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उपस्थित पूरे जैन समाज का और आज के समारोह के मुख्य अतिथि जैन समाज रत्न किशनलाल जी दूगङ का स्वागत किया।
तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सुभागमल जी जम्मड, मुख्य अतिथि किसनलाल जी दूगड़, नेपाल स्तरीय तेरापंथ सभा के अध्यक्ष दिनेश जी नौलखा, नेपाल जैन परिषद के अध्यक्ष विमल जी राखेचा, दिगम्बर समाज के अध्यक्ष सुभाष जैन, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती निशा जैन, टी.पी.एफ. के अध्यक्ष विवेक जी तातेड, जैन महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती एकता जैन आदि अनेक वक्ताओं ने भगवान महावीर निर्वाणोत्सव और दीपावली पर्व पर शुभकामनाएं दी। आगामी वर्ष सबके लिए मंगलकारी हो ऐसी भावना व्यक्त की। तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री महावीर लुनिया ने समारोह का संचालन किया।
लेटेस्ट न्यूज़
दो आध्यात्मिक धाराओं का मिलन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक मंगल पाठ का आयोजन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन : इचलकरंजी
|
नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन : मुजफ्फरनगर
|
दो सिंघाडों का आध्यात्मिक मिलन : चेम्बूर (मुंबई)
|
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ : राजाजीनगर
|