Jain Terapanth News Official Website

आचार्यश्री तुलसी का जन्म दिवस समारोह : चेंबूर-मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वी श्री राकेश कुमारी जी के सान्निध्य में आचार्य श्री तुलसी जी का 111वाँ जन्म दिवस चेंबूर में मनाया गया। साध्वी श्री राकेश कुमारी जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की। महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण किया गया एवं आचार्य श्री तुलसी जी के अवदानों पर महिला मंडल द्वारा प्रस्तुति दी गई।
साध्वी मलयविभाजी ने कहा कि आचार्य श्री तुलसी जी ने ही उनको समणी जीवन से साध्वी दीक्षा के लिए प्रेरित किया एवं कहा आचार्य तुलसी जी का बाह्य व्यक्तित्व और आंतरिक व्यक्तित्व दोनों ही विशाल थे। गुरुदेव की आंखों में ऐसा तेज था कि आने वाले सभी प्रभावित हो जाते थे। बंशीलाल जी पटवारी ने मुक्तक पेश किये आचार्य श्री तुलसी की अभ्यर्थना में साध्वी श्री राकेश कुमारी जी ने कहा कि आचार्य तुलसी भारतीय ऋषि परंपरा के देदिव्यमान सूर्य थे। ऐसे युगपुरुष ने प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान, अणुव्रत, नया मोड़, साहित्य, समण श्रेणी आगम संपादन आदि कई अवदान दिए। आप संपूर्ण मानव जाति के धार्मिक नेता थे और सांप्रदायिक धर्म के प्रणेता थे। धर्म को ग्रंथों और पंथो से बाहर निकाल कर जीवन में उतारने का प्रयास किया। बाहरी और भीतरी आलोचना से सही कार्य करने के लिए आप कभी नहीं डरे।
साथ ही चेंबूर में सामूहिक तप वालों का अभिनंदन किया। जिसमें चेंबूर व आसपास के क्षेत्र से 80 से भी ज्यादा तप (वर्षितप, मासखमण, पंद्रह, नौ, अठाई आदि) हुए उनको सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन सभा अध्यक्ष रमेश जी धोका ने किया। अंत में साध्वी श्री राकेश कुमारी जी ने मंगल पाठ सुनाकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में पूरे समाज से सराहनीय उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स