दिनांक 03.11.2024 रविवार गणाधिपति पूज्य गुरूदेव श्री तुलसी का 111वाँ जन्म दिवस अणुव्रत दिवस के रूप में तेरापंथ भवन में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण महिला मंडल ने तुलसी अष्टकम से किया, श्रीमती इंदु भटेवरा, श्रीमती लीला देवी श्रीश्रीमाल, श्रीमती कुसुम सेठिया, वृता नौलखा, राजेंद्र नौलखा, रिद्धकरण श्रीश्रीमाल ने गीतिका एवम् भावों द्वारा गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी के प्रति अपनी भावांजली व्यक्त की।
कर्मणा जैन दयारामजी ढोलिया ने गुरूदेव श्री तुलसी के अवदानों के बारे में बताते हुए अणुव्रत के नियमों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन सुनील सेठिया ने किया।
