Jain Terapanth News Official Website

नववर्ष पर वृहद मंगलपाठ : पालघर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथी सभा पालघर द्वारा साध्वी श्री डॉ. पीयूष प्रभाजी ठाणा 4 के मंगल सान्निध्य में दीपावली नववर्ष के अवसर पर तेरापंथ भवन में प्रातः 7 बजे वृहद मंगलपाठ का आयोजन किया गया।
साध्वी श्री डॉ. पीयूष प्रभा जी ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रेरणा पाथेय प्रदान किया व भक्ताम्बर स्त्रोत्र, पैसठीया छंद व विविध मंत्रोच्चार के साथ सामुहिक ध्यान व जप करवाएं गये मंगल प्रेरणा प्रदान की। इस नव वर्ष के पावन बेला पर हम त्याग, प्रत्याख्यान कर मनाए। सभा अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा, स्थानकवासी संघा अध्यक्ष हिम्मतमल जी परमार आदि ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए भावों की अभिव्यक्ति दी।
कार्यक्रम में पालघर, बोईसर, सफाला, वाणगांव, मनोर, आदि क्षेत्र और स्थानकवासी सम्प्रदाय के श्रावकों की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रायोजक घाटावत परिवार का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री दिनेश राठोड़ ने किया। समाचार प्रदाता मीडिया प्रभारी योगेश राठोड़।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स