अभातेयुप निर्देशित त्रिआयामी लक्ष्यों की ओर सतत गतिमान है। दिनांक 3 नवंबर, 2024 के शुभ दिन गोरेगांव निवासी श्री विमल जी कुंडलिया के नूतन ऑफिस का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से अभातेयुप परिवार से प्रवक्ता उपासक जैन संस्कारक श्री सुरेश जी ओस्तवाल व सहयोगी श्री अशोक जी चौधरी ने पूर्ण विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। पारिवारिक जनों को मंगलभावना भेंट दिया गया।
श्री विमल जी कुंडलिया परिवार द्वारा संस्कारक एवं तेयुप परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक मंगलपाठ से हुआ। कार्यक्रम में तेयुप मंत्री श्री हितेश राठौड़ ने नवीन प्रतिष्ठान उद्घाटन पर शुभकामनाएं व्यक्त की एवं जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में तेयुप उपाध्यक्ष श्री ध्रुव राठौड़, सहमंत्री जीतेन्द्र सिंघवी पारिवारिक जन् आदि की विशेष सहभागिता रही।
