Jain Terapanth News Official Website

दीवाली स्नेह मिलन मेले का आयोजन : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित ईको फ्रेंडली फेस्टिवल के प्रचार-प्रसार हेतु, रचनात्मक मंच दिल्ली द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन मेले में अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा आयोजित मेले में एक स्टाल लगाकर तथा समिति के सदस्यों द्वारा एक जैसे संदेशों को अपनी ड्रेस पर चिपकाकर पूरे मेले में घूम-घूमकर पूरे समाज को ये संदेश देने का प्रयास किया गया कि कैसे हम ईको फ्रेंडली फेस्टिवल मनाकर पर्यावरण की शुद्धि का ध्यान रख सकते हैं, कैसे हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली ने एक एल.ई.डी के माध्यम से भी इसको प्रचारित किया। रचनात्मक मंच द्वारा अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली को अपनी बात समाज तक पहुँचाने के लिए आपने अपने मंच पर भी 5 मिनट का समय प्रदान किया।
उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अणुव्रत के इस ईको फ्रेंडली फेस्टिवल के प्रचार प्रसार के तरीक़े की प्रशंसा तथा सराहना की। अणुव्रत विश्व भारती द्वारा दिये गये अणुव्रत गौरव श्रीमान के एल जैन पटावरी, रचनात्मक मंच दिल्ली अध्यक्ष श्री नरपत मालू, दिल्ली सभा अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया, महामंत्री श्री प्रमोद घोड़ावत, अणुव्रत न्यास के प्रबन्ध न्यासी श्री डालमचन्द बैद तथा दिल्ली की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्यों ने ना केवल स्टाल का अवलोकन किया बल्कि अणुव्रत की इस मुहिम का स्वागत भी किया। इस कार्यक्रम में कपड़े के बैग की मशीन भी लगाई गई जिससे प्लास्टिक का उपयोग खत्म हो और कपड़े के बैग को प्राथमिकता की तरफ़ हर व्यक्ति अग्रसर हो।
इस कार्यक्रम की संयोजना और इसको प्रतिपादित करने में समिति के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के मुख्य न्यासी श्री तेज करण सुराना, महासमिति पूर्व अध्यक्ष श्री बाबू लाल गोलछा, संरक्षक सदस्य श्री उत्तम चंद छाजेड, श्री विमल महनोत, श्री कमल कुमार बुच्चा, श्री तन्मय संचेती, श्री जयंत संचेती, निवर्तमान अध्यक्ष श्री शांतिलाल पटावरी, अध्यक्ष श्री मनोज बरमेचा, उपाध्यक्ष श्री कमल कुमार बैंगानी, मंत्री राजेश बैंगानी, कोषाध्यक्ष श्री विनोद चोरडिया, संगठन मंत्री श्री राजीव महनोत, श्री चन्द्रकांत कोठारी, श्री मनीष महनोत, श्री विजय चोपडा, श्री शांतिलाल चिण्डालिया, श्री विजय सिंह बैद, कविता जैन इत्यादि अनेकों विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति में अणुव्रत के इको फ्रेंडली फेस्टिवल का प्रचार-प्रसार हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स