Jain Terapanth News Official Website

मंगल संकल्पों के साथ करें नए वर्ष का प्रारंभ : कोयंबटूर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तमिलनाडु के कोयम्बतूर शहर स्थित तेरापंथ जैन भवन में मुनिश्री दीप कुमार जी ठाणा-2 सान्निध्य में नववर्ष पर विशेष मंगल पाठ एवं मंत्रानुष्ठान का आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कोयम्बतूर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति अच्छी रही।
मुनिश्री दीप कुमारजी ने संक्षिप्त उद्‌बोधन मैं कहा कि वर्ष का प्रारंभ हम मंगल संकल्पों के साथ करें। जैसा संकल्प करेंगे वैसे हम बनते जाएंगे। यह नव वर्ष सभी के लिए मंगलकारी, कल्याणकारी, आनंददायी बनें। मुनिश्री ने चयनित कुछ संकल्पों का उच्चारण कराया। मुनिश्री ने चयनित मंत्रों का अनुष्ठान कराया है एवं वृहद् मंगलपाठ का श्रवण कराया।
मुनिश्री काव्य कुमारजी ने लोगस्स और धम्मो मंगल आदि गाथाओं का संगान किया। तेरापंथी सभा अध्यक्ष देवीचंद जी मांडोत ने दिवाली और नव वर्ष की समाज को शुभकामनाएं दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स