Jain Terapanth News Official Website

शुभ संकल्पों के साथ बनाए जीवन को मंगलमय : मण्डिया

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वीश्री संयमलता जी के सान्निध्य में मण्डिया में साध्वीश्री जी के प्रवास स्थल पर आगम की पवित्र वाणी व मंगल मंत्रों के साथ नव वर्ष की शुरुआत मंगल पाठ के साथ हुई।
मण्डिया का हर इंसान नई उर्जा, नई उमंग व नव संकल्प सजाकर अपने गुरु से आशीर्वाद व मंगल पाठ के लिए उत्साहित था। साध्वीश्री ने एक नए गीत की रचना ‘दीयों का त्यौहार दीवाली लगता बड़ा सुहाना है।’ का सामुहिक संगान कर पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया।
नववर्ष का बृहत मंगलपाठ सुनाते हुए आध्यात्मिक मंगलकामना करते हुए साध्वीश्री ने कहा कि हमें शुभ भावों का दीप जलाना है यह दीपक अगली दीवाली तक जलता रहे। स्नेह, सौहार्द व प्रेम की भावना बढ़ती रही रहे। मण्डिया प्रेम का दीप सदा प्रज्वलित रहे। बृहत मंगलपाठ के इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सम्पूर्ण मण्डिया तेरापंथ समाज उपस्थित रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स