अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, कोलकाता मैन द्वारा Vivek Banthia & Co. का दिनांक 29.10.2024 प्रातः 11.00 बजे जैन संस्कार विधि से सुभारंभ कार्यक्रम किया गया।
संस्कारक श्री राकेश जी राखेचा ने समवेत मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ चुरू निवासी, कोलकाता प्रवासी श्री विवेक जी बांठिया से मंगलभावना पत्र स्थापित करवाकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संपादित किया।
संस्कारक श्री राकेश जी राखेचा ने परिवार को मंगलकामनाएँ प्रेषित की एवं परिषद की तरफ से मंत्री श्री नमन सुराणा ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर तेयुप, कोलकाता मैन के अध्यक्ष श्री विवेक सुराणा एवं मंत्री श्री नमन जी सुराणा थे। अंत में संस्कारक श्री राकेश जी राखेचा द्वारा मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़