मुनि श्री देवेन्द्र कुमार जी, तपोमूर्तिमुनि श्री पृथ्वीराज जी ठाणा-4 के सान्निध्य में 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक तथा गणधर गौतम स्वामी का केवल ज्ञान दिवस पर तेरापंथ महिला मंडल भिवानी द्वारा दिनांक 1.11.2024 अमावस्या के दिन प्रातः 6.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक ‘महावीर स्वामी केवल ज्ञानी गौतम स्वामी चौंनाणी’ का अखंड जप रखा गया है। जिसमें विशेष सहयोग उपासिका मधु जी जैन, विजय जी जैन, रेणु जी नाहटा, नवीन जी नाहटा, एडवोकेट सुरेंद्र जी जैन, सारिका जी जैन, प्रेमलता जी जैन, उषा देवी जी जैन, मंजू जी जैन, शिखा जी जैन, कुसुम जी जैन, केशव जी जैन, विक्की जी जैन अंजू जी जैन, सीमा जी जैन, आरती जी जैन, संस्कृति जैन, श्रुति जैन का रहा। दीपावली के अवसर पर भिवानी के श्रावक-श्राविकाओं ने अखंड जप द्वारा अपने कर्मों की निर्जरा करते हुए अपनी आत्मा को ज्ञान से प्रकाश से प्रकाशित किया।
लेटेस्ट न्यूज़