Jain Terapanth News Official Website

‘खुशियों की दीपावली’ कार्यक्रम का आयोजन : भिवानी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनि श्री देवेन्द्र कुमार जी, तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी ठाणा-4 के सान्निध्य में ’खुशियो की दिवाली’ कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल भिवानी द्वारा 30.11.2024 को तेरापंथ भवन, लोहड़ बाजार भिवानी में हुआ। कन्या मंडल द्वारा ’रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन हुआ जिसका विषय-’अनासक्त भावना तथा स्वच्छता अभियान’ था व दीप सजावट प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें योगध्यान ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता जी ने जज के रूप में शिरकत की व महिला मंडल व कन्या मंडल को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहयोग दिया। भिवानी महिला मंडल का संरक्षण प्राप्त प्रयास स्पेशल स्कूल के बच्चों की बनाई बन्दरवाल भी प्रदर्शित की गई।
तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित declutter and donation drive (अनासक्त भावना का विकास) कार्यक्रम के अंतर्गत बहनें अपने घरों से अपनी पसंद का सामान डोनेट जैसे खाने का सामान, खिलौने, कपड़ा, पैसा अन्य चीजों का डोनशन किया। जिसे बाद में जरूरतमन्द लोगों को वितरित किया जाएगा। इसका उद्देश्य अपनी मनपसंद सामग्री का विसर्जन करके अनासक्त भावना का विकास करना है। बहनों ने हाथ में एक-एक दीपक लिया जिसे आत्मा की शुद्धि का प्रतिकात्मक मानते हुए उपासिका मधु जी जैन ने सब बहनो को संकल्प कराया कि वे महिला मंडल के सदस्य के रूप में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगी।
अंत में सभी बहनों, बच्चों ने जल पान साथ कर दीपावली की खुशियाँ एक-दूसरे के साथ साझा की। मुनिश्री के मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम सानन्द सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में महिला मंडल अध्य्क्ष सीमा जैन, मंत्री संस्कृति जैन, कन्या मंडल प्रभारी, आरती जैन, सीए आरती जैन, सुमन जैन, मंजू जैन, ज्योति जैन, सुदेश जैन, शिखा जैन, आस्था जैन, सुनीता जैन, समृद्धि जैन उपस्थित रही।

oppo_2

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स