अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, वसई द्वारा भगवान महावीर निर्वाण कल्याण दिवस पर भगवान महावीर स्वामी की आराधना करते हुए सामायिक के साथ तेरापंथ भवन में सामूहिक अनुष्ठान का आयोजन किया। अनुष्ठान का प्रारंभ महावीर अष्टकम् से किया गया। इसके पश्चात चारों दिशाओं में लोगस्स का ध्यान किया गया। महावीर स्वामी केवल ज्ञानी गौतम स्वामी चवनाणी साथ ही मंगल भावना का जप किया गया।
जय महावीर भगवान एवं गौतम स्तुति की गीतिका के संगान से अनुष्ठान को सानंद संपन्न किया गया। महिला मंडल की बहनों को एक दीपक दिया गया सभी बहनों ने भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव दिवस पर संकल्प लिया कि मन और आत्मा की शुद्धि का भी दीप प्रज्वलित करेंगे।
अनुष्ठान में कुल 18 भाई बहनों की उपस्थिति रही।
