Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद्, अहमदाबाद की संस्कारक टीम द्वारा श्री छीतरमलजी गोखरू के पुत्र श्री विकाश जी गोखरू के नए गृह का प्रवेश का उद्घाटन दिनांक 12.10.2024, शनिवार को प्रातः 9ः00 बजे संस्कारक श्री प्रकाश जी धींग एवं श्री धनराजजी छाजेड़ ने समवेत मांगलिक मंत्रोच्चार का संगान कर जैन संस्कार विधि से सानन्द संपन्न करवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुयी, तत्पश्चात मांगलिक मंत्रोचार का सामूहिक संगान किया गया। मंगल भावना पत्र भेंट एवं तीर्थंकर भगवान स्तुति के सामूहिक संगान से विधि का समापन किया। गोखरू परिवार ने अपने भाव व्यक्त करते हुये संस्कारक एवं तेरापंथ युवक परिषद्-अहमदाबाद के प्रति साधुवाद प्रेषित किया। संस्कारको ने गोखरू परिवार को नूतन गृह प्रवेश की शुभकामना व मंगल कामना प्रदान की व कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया। कार्यक्रम में तेयुप संगठन मंत्री श्री कुणालजी चौरडिया, एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स