प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में कांदिवली प्रेक्षावाहिनी की मासिक कार्यशाला श्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी गार्डन अशोक नगर कांदिवली में संपन्न हुई त्रिपदी वन्दना के साथ प्रेक्षा प्रशिक्षिका इला बहन ने कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रेक्षा प्रशिक्षिकाओं ने प्रेक्षा गीत का सामूहिक संघान किया। श्रीमती विमला जी पटेल ने श्वास प्रेक्षा के ऊपर सुव्यवस्थित जानकारी प्रदान की। दीर्घ श्वांस का प्रयोग वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमल दुगड़ ने बहुत ही अच्छे ढंग से करवाया एवं प्रेक्षा फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की कार्यशाला में 22 साधक-साधिकाओं की उपस्थिति रही।
यह प्रेक्षावाहिनी बहुत ही नियमित और सुचारू रूप से चल रही है प्रकृति के सुरम्य वातावरण में चारों ओर ग्रीनरी और बीच में प्रेक्षाध्यान हाल बहुत ही सुंदर माहौल। यह प्रेक्षा वाहिनी की संवाहिका श्रीमती विमला जी दुगड बहुत ही व्यवस्थित ढंग से चला रही हैं।
