जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण – रायपुर प्रवासी श्री कांतिलाल विनोद जी प्रवीण जी बरलोटा के नवीन प्रतिष्ठान ‘शुभकामना डीजाईन स्टुडियो’ का शुभारंभ पूजन जैन संस्कार विधि से दिनांक 12.10.2024, शनिवार को कराने का सुअवसर तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर को प्राप्त हुआ। संस्कारक भूमिका का निर्वहन श्री अनिल दुगड़ व सूर्य प्रकाश जी बैद ने करते हुए संपूर्ण मंत्रोच्चार विधि से पूजन संपन्न कराया।
जैन संस्कार विधि की महत्ता व आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए संस्कारको ने उपस्थित परिजनों से आगामी एक वर्ष तक संभवतः किसी भी एक प्रिय वस्तु का त्याग मन में संकल्प करते हुए करने आग्रह किया। परिषद् अध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने बरलोटा परिवार, संस्कारकों व उपस्थित परिजनों के प्रति धन्यवाद स्वर ज्ञापित किया। जैन संस्कार विधि आयोजन में तेयुप, रायपुर से गौरव दुगड़ व पकंज बैद की सहभागिता रही।

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (200, -1);
aec_lux: 217.4751;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (4, -1);
aec_lux: 220.81506;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
