जसोल निवासी श्रद्धानिष्ठ श्रावक रावतमल तातेड़ सुपुत्र स्व. श्री किशनीराम जी (शहर वाला) को पूज्यप्रवर की आज्ञा से मुनिश्री यशवंतकुमार जी व मुनिश्री मोक्षकुमार जी ने दिनांक 13 अक्टूबर रविवार को सुबह 9.41 बजे पारिवारिकजनों व श्रावक समाज की उपस्तिथि में तिविहार संथारे का प्रत्याख्यान करवाया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामन्त्र से हुआ। मंगलाचरण कन्या मण्डल जसोल की बहनो द्बारा किया गया। स्वागत भाषण तेरापंथ सभा अध्यक्ष भूपतराज कोठारी ने प्रस्तुत किया। गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के संदेश का वाचन मोतीलाल जीरावला ने किया। साध्वी रतिप्रभा जी के संदेश का वाचन धनराज तातेड़ ने किया। मुनिश्री यशवंतकुमार जी ने संथारा प्रत्याख्यान आदि की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में सभा मंत्री धनपत संखलेचा व सह मंत्री कुमारपाल संखलेचा ने गीतिका का संगान किया। पारवारिक महिलाओं ने भी गीतिका की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सुरेशकुमार डोसी, उनके पुत्र उषभराज तातेड़, महेंद्रकुमार तातेड़, सुपोत्री डिंपल बागरेचा सहित प्रबुद्धजनों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन कान्तिलाल ढ़ेलडिया ने किया।
