Jain Terapanth News Official Website

दो दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : नागपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के उपलक्ष में नागपुर में मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में दिनांक 12 अक्टूबर, 2024 शनिवार को दो दिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर अणुव्रत भवन में आयोजित किया गया। प्रेक्षावाहिनी की सदस्य बहनों द्वारा प्रेक्षा गीत संगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान केंद्र के संयोजक श्री सुनील जी छाजेड़ ने सबको शिविर की उपसंपदाएं स्वीकार करवाई और शिविर की चर्या के पांच सूत्रों से सबको अवगत कराया तथा दीर्घ श्वास प्रेक्षा के फायदे आंचल छाजेड़ के सहयोग से पावर प्वाइंट द्वारा बताए। मुनि श्री भरत कुमार जी ने ध्यान, बीज मंत्रों के विभिन्न प्रयोग करवाए। प्रेक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय सहसंयोजक श्री अमित जी जैन ने भावक्रिया तथा ध्यान से व्यक्तित्व विकास कैसे हो, इन विषयों की विस्तार से जानकारी दी और कायोत्सर्ग का प्रयोग करवाया। प्रेक्षा ध्यान केंद्र में नियमित क्लास लेने वाले प्रशिक्षक श्री जतन जी मालू ने योगासन और प्राणायाम करवाए। श्रीमती उर्मिला भूतड़ा ने चेयर पर योगासन करवाए। प्रेक्षा वाहिनी संवाहिका श्रीमति प्रेमलता सेठिया ने कायोत्सर्ग के फायदे तथा ज्योति केंद्र प्रेक्षा क्यों और कैसे विषय पर जानकारी दी।
डॉक्टर सुमिता जोगड ने दैनिक जीवन में ध्यान अपनाने की बात कही। श्रीमति अर्चना जैन ने सभी प्रतिभागियों का परिचय व अनुभव प्रस्तुत करवाते हुए ऐसे शिविर बार-बार लगाने की बात कही। इस शिविर में 30 प्रतिभागी पूर्णकालिक और 30 लोग सिर्फ ध्यान के प्रयोगों में शामिल हुए। तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने व्यवस्था संचालन में बहुत अच्छा सहयोग दिया। श्रावक-श्रविकाओं कि अच्छी उपस्थिति रही। मुनि श्री द्वारा मंगल पाठ से कार्यक्रम सम्पन हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स