Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ मुंबई (ज़ोन) एवं 4 शाखाओं का शपथ ग्रहण “पहचान” एवं हृदय रोग संबंधी चिकित्सा सेमीनार का आयोजन : मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वी श्री राकेशकुमारी जी ठाण 5 के सान्निध्य मे तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुंबई (ज़ोन) एवं 4 शाखाओं का सामूहिक शपथ ग्रहण “पहचान” एवं हृदय रोग संबंधी चिकित्सा सेमीनार का हुआ भव्य आयोजन।
इस अवसर पर साध्वीश्री मलयविभा जी ने सदस्यों को एक नेता के दायित्वों से अवगत कराया। अपने मंगल उद्बोधन मे साध्वी श्री राकेश कुमारीजी ने सभी सदस्यों को टीपीएफ और स्वयं की पहचान बनाते हुए और परिश्रम कर विकास करने की प्रेरणा दी। साध्वीश्री ने कार्यक्रम के घोष वाक्य “पहचान की उजली भोर, बढ़ें विकास की और” को चरितार्थ करने हेतु सदस्यों को सफलता के मंत्र प्रदान किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय महामंत्री मनीषजी कोठारी ने टीपीएफ के आयामों और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। मेडिकल सेमीनार के प्रमुख वक्ता डॉ दीपक बैद और संयोजक डॉ चेतन परमार ने सीपीआर कब और कैसे दे, इसका जीवंत प्रदर्शन दिखाया, साथ ही आपातकालीन हालातों मे विशेष ध्यान योग्य बातों को बताया और उपस्थित परिषद की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वीटीजी मेहता ने मंगलाचरण से की। टीपीएफ गीत का संगान चिराग पामेचा ने किया। आयोजक ब्रांच टीपीएफ सेंट्रल मुंबई के अध्यक्ष हेमंतजी लोढ़ा और चेंबूर सभाध्यक्ष रमेशजी धोका ने सभी का स्वागत किया। 2024-25 के कार्यकाल के लिए निर्वाचित मुंबई ज़ोन के अध्यक्ष कमल मेहता ने मुंबई सिटी ब्रांच अध्यक्ष नीरजजी मोटावत, ठाणे ब्रांच अध्यक्ष अविनाशजी गोगड़, नवी मुंबई अध्यक्ष दिलखुशजी मेहता और सेंट्रल मुंबई के अध्यक्ष हेमंतजी लोढ़ा और उनकी नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई। कार्यक्रम मे टीपीएफ मुंबई के पूर्व अध्यक्ष डॉ कैलाश कोठारी, डॉ बलवंत चोरडिया, दीपकजी डागलिया, तेजप्रकाशजी डांगी एवं टीपीएफ राष्ट्रीय आर्बिट्रैटर राज जी सिंघवी के साथ ही, टीपीएफ वेस्टर्न मुंबई के अध्यक्ष प्रशांतजी परमार, मंत्री कमलजी धारेवा, विकासजी हिरण, टीपीएफ फ्यूचरा के राष्ट्रीय संयोजक मनीषजी कटारिया, फॅमिना विंग की राष्ट्रीय सह संयोजिका स्नेहाजी मेहता, अभातेयूप के पूर्व अध्यक्ष संदीपजी कोठारी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेशजी सोनी, कार्यकारिणी सदस्य प्रशांतजी तांतेड़, धीरजजी मेहता, अभातेमम की राष्ट्रीय अध्यक्षा सरिताजी डागा एवं उनकी टीम, चेंबूर युवक परिषद के मंत्री कमलेशजी आच्छा एवं उनकी टीम, महिला मण्डल अध्यक्षा मनीषाजी कोठारी, मंत्री बेलाजी डांगी एवं टीम, वाशी सभा अध्यक्ष पंकजजी चंडालिया, युवक परिषद अध्यक्ष अरविन्दजी खटेड, सायन कोलीवाडा युवक परिषद अध्यक्ष मनोजजी ढालावत, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे टीपीएफ के राष्ट्रीय, मुंबई ज़ोन एवं ब्रांच के कार्यकारिणी सदस्य डॉ कपिल सिसोदिया, बी एल बोरडिया, सुरेशजी राठोड, हिम्मतजी हिरण, चंचलजी भण्डारी, गजसुखजी जैन, हैप्पी धाकड़, कमलेशजी राँका, बबीता जैन, तरुणजी गुंदेचा, राकेशजी मेहता, राकेशजी सिंघवी, अनिलजी चपलोत रविजी कुमठ सहित सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा। पधारे सभी मेहमानों का आभार ज्ञापन टीपीएफ नवी मुंबई अध्यक्ष दिलखुशजी मेहता ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन मुंबई ज़ोन के मंत्री राहुलजी डांगी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स