Jain Terapanth News Official Website

फिट युवा-हिट युवा का आयोजन : गाँधीनगर-दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप के आयामों में एक प्रमुख आयाम फिट युवा-हिट युवा इसी क्रम में नवगठित तेयुप, गाँधीनगर-दिल्ली ने अपने युवाओं को फिट रहने के लिए इस महीने का दूसरा कार्यक्रम दिनांक 13.10.24, रविवार, प्रातः 07.21 THE ABSOLUT FITNESS GYM शंकर नगर, दिल्ली के प्रांगण में जिम फिटनेस ट्रेनर श्री रोहित जी की पावन उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। मंत्री श्री प्रकाश सुराणा ने ABSOLUT FITNESS के मालिक श्री कपिल जी व योगा ट्रेनर श्री रोहित जी का व पधारे हुए सभी युवा कार्यकर्त्ताओं का स्वागत व अभिनंदन किया।
फिटनेस ट्रेनर श्री रोहित जी ने योग की जानकारी करवाते हुए योग कब, कैसे और क्यों जरूरी है इसके बारे में बताते हुए योग व इलेक्ट्रिक Machine Exercise करवाना प्रारम्भ किया। पधारे हुए सभी युवा साथियों ने बहुत ही आनंद के साथ योग व एक्सरसाइज की।
अंत मे आभार ज्ञापन फिट युवा-हिट युवा के कर्मठ प्रभारी श्री किशोर सेठिया ने किया साथ ही। साथ ही हम श्री किशोर जी सेठिया को विशेष साधुवाद व बधाई देते है कि आपने परिषद के लिए इतना सुंदर जिम का आयोजन निःशुल्क उपलब्ध करवाया। परिषद आपकी सदैव आभारी रहेगी। आशा करते है आप इसी तरह से इस आयाम को आगे बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में तेयुप गाँधीनगर-दिल्ली के उपाध्यक्ष 1 श्री क्रांति बरड़िया, सहमंत्री 1 श्री शिवम छलाणी, सहमंत्री 2 श्री राज कुंडलिया के साथ तेयुप प्रभारी, सहप्रभारी व युवा साथियों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स