Jain Terapanth News Official Website

विजेता बनें कार्यशाला का आयोजन : कोयंबतूर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तमिलनाडु के कोयम्बतूर स्थित तेरापंथ भवन में मुनिश्री दीप कुमार जी के सान्निध्य मे विजया दशमी के अवसर एक ‘विजेता बने’ कार्यशाला का आयोजन श्री जैन श्वेताबर तेरापंथी सभा, कोयम्बतूर द्वारा किया गया। मुनि श्री दीप कुमार जी ने कहा की दुर्जेय संग्राम में दस लाख योद्धाओं को जितने के अपेक्षा जो अपने आपको जीत लेता है वो परम विजयी, बड़ा बिजेता होता है। जिनका संकल्प बल मिट्टी के गोले के समान मजबूत होता वह हारी बाज़ी को भी जीत में बदल देता है। जीतने में के लिए क्या-चाहिए? जीत का विश्वास और लगातार चेष्ठा। किसी भी छेत्र मे य के प्रति निष्ठा और विश्वास, लक्ष्य की सफलता के लिए पूर्व तयारी करना न भूलें. उद्देश्य, योजनाएं करने के लिए पूर्व तैयारी करता है और प्रगति को प्रगट करने में हड़बड़ी नहीं करता है वो निश्चित तौर पर विजयी बनता है।
विजयादसमी पर श्रीराम ने रावण की विजय असत्य पर सत्य की विजय है, बुराई पर अच्छाई की विजय है। हम दुवृतियों रुपी रावण पर विजय प्राप्त कर राममय बन जाए। मुनिश्री काव्य कुमारजी ने कहा कि विजय मनुष्य की स्वाभाविक आकोक्षा हैं। विजय के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है। व्हिल पावर को बढ़ाना होगा और निरन्तर कोशिश करना होता तभी विजेता बना जा सकता है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स