Jain Terapanth News Official Website

शिशु संस्कार परीक्षार्थियों का सम्मान : गांधीनगर-बैंगलोर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा गांधीनगर के तत्वावधान में साध्वी श्री उदितयशाजी ठाणा 4 के सान्निध्य में शिशु संस्कार परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। साध्वी श्री उदितयशाजी ने कहा कि बच्चों में मुमुक्षा भाव बढे, संस्कारों की पुष्टि हो। वह मां-बाप शत्रु है जो अपने बच्चों को संस्कारित नहीं करते। साध्वी श्री संगीतप्रभाजी ने बच्चों को प्रातः उठते ही नमस्कार महामंत्र का स्मरण करने की प्रेरणा दी। बच्चे अपने खान-पान ,रहन-सहन में जैनत्व को प्रमुखता दे। लगभग 90 बच्चों का सम्मान किया गया। शांतिनगर एवं बनारघट्टा के ज्ञानार्थी को शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने हेतु विशेष सम्मान किया गया। आंचलिक संयोजक श्री मानक संचेती ने बच्चों को बधाई दी एवं गुरु दर्शनार्थ गए ज्ञानशाला संघ की जानकारी दी। सभा के मंत्री विनोद जी छाजेड़ ने ज्ञानार्थियों एवम प्रशिक्षिकाओ के श्रम की सराहना की तथा सभा द्वारा सदेव सहयोग देने हेतु आश्वासन दिया। प्रशिक्षक बहनों द्वारा गीतिका प्रस्तुत किया गया। सभा उपाध्यक्ष दिनेश पोखरना, कोषाध्यक्ष प्रकाश कटारिया, तेरापंथ आंचलिक सहसंयोजक रजत बैद, मुख्य प्रशिक्षिका मंजू गन्ना, तेयुप अध्यक्ष विमल धारीवाल, महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे। संचालन ज्ञानशाला संयोजिका नीता गादिया ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स