Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के सहयोग से साध्वी श्री डॉक्टर मंगल प्रज्ञाजी के पावन सान्निध्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, कांदिवली द्वारा प्रत्येक रविवार को कांदिवली तेरापंथ भवन ठाकुर कॉम्प्लेक्स में सुबह 8 से 9 प्रेक्षाध्यान की सघन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
21वां सेशन आज दिनांक 13 अक्टूबर, 2024 को लिया गया। इस स्पेशल सेशन में कायोत्सर्ग एवं दीर्घ श्वांस प्रेक्षा करवाए गए। यह नियमित हर रविवार को चल रहा है। 22 साधकों की उपस्थिति रही प्रशिक्षण- वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारस मल दुगड द्वारा दिया गया। प्रेक्षा स्वास्थ्य केंद्र के डायरेक्टर जयचंद जी सांखला ने भी उपस्थित रहकर लाभ लिया। नए नए लोग उत्साह के साथ जुड़कर लाभ ले रहे है।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, कांदिवली के 2022/24 के कार्यकाल के दौरान दुसरी बार ‘सभा आपके द्वार’ हर परिवार की सार-संभाल की यह जबरदस्त उपलब्धि रही। शनिवारिय सामायिक के अंर्तगत तेरापंथ भवन में सामायिक एवम् प्रत्येक रविवार को प्रेक्षाध्यान साधना का सघन सेशन प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के उपलक्ष में। जैसा कि आप सबको विदित ही है कोलकाता महासभा द्वारा कांदिवली सभा को विशिष्ट सभा से पुरुस्कृत किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स