Jain Terapanth News Official Website

महामंत्र आधारित भव्य पंच गंठी अनुष्ठान का आयोजन : रायपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

रायपुर स्थित श्री लाल गंगा पटवा भवन, टैगोर नगर में मुनिश्री सुधाकर जी व मुनिश्री नरेश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर द्वारा रविवार दिनांक 13.10.2024 को विजयादशमी के पावन अवसर पर महामंत्राधिराज नमस्कार महामंत्र आधारित ‘पंच गंठी’ आत्मरक्षा कवच अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। जिसमें मंत्रों के द्वारा अनुष्ठान आराधक द्वारा स्वयं तैयार किया गया एक ऐसा धागा जो आत्मरक्षा व शरीर रक्षा कवच का कार्य करेगा।
मुनि सुधाकर जी ने कहा कि पंच गंठी अनुष्ठान एक सुरक्षा तंत्र है जो हमें नकारात्मक शक्तियों से बचाता है। नजर दोष शब्द दोष का ये अचूक उपाय है। मुनिश्री ने बताया कि भय का भाव बना रहना, नजर लगने का डर बने रहना, नकारात्मक शक्तियों का डर बना रहना साथ ही अनिष्ट की आशंका बने रहना आदि अनेक व्याधियों या भ्रांतियों के निवारण में कारगर है यह अनुष्ठान और अनुष्ठान से अनुष्ठातित यह कवच। मुनिश्री ने आगे कहा कि विजयादशमी का विशेष योग इस अनुष्ठान को और भी अधिक प्रभावशाली व कारगर बनायेगा।
अनुष्ठान का संचालन व स्वागत स्वर वीरेंद्र डागा, आभार पकंज बैद व मंगलाचरण श्रीमती शशि डागा ने किया। अनुष्ठान आयोजन में अपने अर्थ का विसर्जन कर श्री श्रीचंद सुरेन्द्र कुमार जी चौरड़िया (रितु-विपुल-सूचिता चौरड़िया) एसआरवीएस ग्रुप ऑफ कम्पनी ने योगदान दिया।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: a;
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 253.8747;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: a;
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Night;
cct_value: 0;
AI_Scene: (200, -1);
aec_lux: 264.24585;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स