चितौड़गढ़ तेरापंथ भवन में मुनिश्री संजय कुमार जी, मुनि श्री प्रसन्न कुमार जी, मुनि श्री प्रकाश कुमार जी, मुनि श्री धैर्य कुमार जी’ के सान्निध्य एवं अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयेश जी मेहता की अध्यक्षता में भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यशाला में अभातेयुप के चित्तौड़गढ़ शाखा प्रभारी श्री संदीप जी हिंगड (उदयपुर), सचेतक श्री अभिषेक जी पोखरना (उदयपुर), श्री अजीत जी छाजेड़ (उदयपुर), श्री जीतेश जी पोखरना (देवगढ़), श्री आशीष जी दक (राजनगर), श्री देव जी चावत (राजा जी का करेड़ा), श्री कुलदीप जी मारू (भीलवाड़ा), श्री पीयूष जी रांका (भीलवाड़ा), श्री हिमांशु जी रांका (दौलतगढ़), श्री तुषार सुराना (चितौड़गढ़), चितौड़गढ़ से सभा अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी बाबेल, सभा मंत्री ललित जी सुराना, पारस गोलेछा (अध्यक्ष), मुदित जैन (मंत्री), पीयूष कोठारी (कोषाध्यक्ष), तेरापंथ युवक परिषद, चित्तौड़गढ़ आदि सदस्य मौजूद थे।
