Jain Terapanth News Official Website

आराध्य हॉस्पिटल में आचार्य श्री महाश्रमण फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल अहमदाबाद द्वारा दिनांक 11.10.24 को आराध्य हॉस्पिटल में आचार्य श्री महाश्रमण फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ हुआ। अखिल भारतीय महिला मंडल कार्यसमिति सदस्य एवं उपासिका श्रीमती चांद जी छाजेड़ एवं परामर्शक मोहिनी बाई संकलेचा ने नमस्कार महामंत्र के मंगलोचार से शुभारंभ किया। महिला मंडल की बहनों ने सुमधुर मंगलाचरण कर मंगलभावना प्रेषित की। अध्यक्षा श्रीमती हेमलता जी परमार ने कहा कि फिजियोथेरेपी सेंटर खोलने का विजन उनके अध्यक्ष काल का सपना साकार हो गया। उन्होंने डॉ. रिचीजी खाब्या एवं डॉ. अमितजी बाबेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हीं के सहयोग से यह प्रोजेक्ट सफल हो सका। डॉ. रिची खाब्या गोल्ड मेडलिस्ट इन गायनेकोलॉजी ने महिला मंडल अहमदाबाद को सशक्त एवं सुदृढ़ महिला मंडल कहा। और अध्यक्ष का जोश और निरंतर काम करने का जज्बा भी अप्रतिम है। डॉ. रिची खाब्ध ने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. ममता वाला का परिचय करवाया एवं फिजियोथेरेपी सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। E.N.T specialist and Oncosurgeon  डॉ. अमित बाबेल ने आराध्य हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी सेंटर के उद्घाटन पर कहा की यह सेंटर ओके हॉस्पिटल का एक अभिन्न अंग है। डॉ. अमितजी बाबेल ने यह आह्वाहन किया की साधु-साध्वियों की चिकित्सा का किया मूल्य नहीं लेंगे। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. ममता वाला ने फिजियोथेरेपी मशीन के प्रयोग एवम नई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी।
अखिल भारतीय तेरापंथ कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती अदिति सेखानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि फिजियोथेरेपी सेंटर से हमारे महिला मंडल के कार्य में चार चांद लगा देगा। अहमदाबाद महिला मंडल को जागरूक महिला मंडल कहते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। अखिल भारतीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती चांद जी छाजेड़ ने भी फिजियोथेरेपी सेंटर के उद्घाटन पर शुभकामना प्रेषित की।हॉस्पिटल में क्त ममता वाला के द्वारा ने फिजियोथेरेपी मशीन के बारे में जानकारी प्रदान की। किस प्रकार बच्चे के डिलीवरी के पश्चात एवं प्रसव काल के दौरान होने वाले कष्ट से निवारण हेतु जानकारी दी।
कार्यक्रम में संघरक्षिका सावित्रि जी लूनिया, परामर्शक मोहिनी बाई संक्लेचा, अखिल भारतीय की टीम एवं तेरापंथ महिला मंडल के पदाधिकारी टीम, शिक्षा प्रभारी श्रीमति शशि चोपड़ा, ममता बागरेचा, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लीलाजी सुराणा, पूर्व मंत्री अनितजी कोठारी की विशेष उपस्तिथी रही। बड़े ही जोश और उत्साह के साथ फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती श्वेता लूनिया ने किया। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन सहमंत्री श्रीमती सुमन कोठारी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स