Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नूतन प्रतिष्ठान शुभारम्भ : सूरत

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

सूरत निवासी फरहाना शेख एवं स्नेहाजी पटेल के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कराक श्री प्रकाश डाकलिया, श्री बजरंग बैद ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से सानन्द संपन्न करवाया। अनीश जी व स्नेहा जी जैन संस्कार विधी की ह्रदय से प्रशंसा की व भविष्य में भी इस विधी को अपने मांगलिक प्रसंगों में अपनाने का संकल्प किया।
तेयुप, सूरत व जैन संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया एवं स्मृति चिह्न भेंट किया। तेरापंथ युवक परिषद, सूरत की ओर से अध्यक्ष श्री अभिनदंन गादिया ने बधाई संप्रेषित की।
इस अवसर पर मंत्री श्री सौरभजी पटावरी, कोषाध्यक्ष श्री अरूणजी कानूंगा और इस कार्यक्रम की प्रेरणा देने वाले श्री कल्पेशजी बाफना की उपस्थिति रही। संस्कारकों की प्रेरणा से सभी ने अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग प्रत्याख्यान किया। तेयुप, सूरत की और से मंगल भावना पत्रक भेंट किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स