जैन संस्कार विधि से इडवा निवासी, कोयम्बतुर प्रवासी श्रीमती ज्योति प्रेम जी सुराणा के सुपुत्र श्रीमती पल्ल्वीवी अंकुर सुराणा का नूतन गृह प्रवेश करवाया गया। संस्कारक श्री निर्मल जी बेग़वानी ने पूरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया। पारिवारिकजनों द्वारा मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के द्वारा की गई। तत्पश्चात संस्कारक द्वारा मंगलभावना यंत्र व जैन संस्कार विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मंत्रों का उच्चारण किया एवं करवाया गया। विधि का समापन वृहद मंगल पाठ द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर परिजनों ने दक्षिणा स्वरूप त्याग स्वीकार किए।
