सिकंदराबाद भवन में शासनश्री साध्वी श्री शिवमाला जी, साध्वी श्री अमितरेखा जी, अर्हमप्रभा जी व रत्नप्रभा के पावन सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल, हैदराबाद के तत्वावधान में 03.10.24 गुरुवार से 12.10.24 शनिवार तक सुबह व शाम को “नवरात्रि जप अनुष्ठान“ दस दिन चला।“ नवरात्रि जप अनुष्ठान“ के शुभ आयोजन का आज मंगल समापन हुआ। अध्यक्ष श्रीमति कविता आच्छा ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की। व मंत्री श्रीमति सुशीला जी मोदी ने साध्वियों के प्रति कृतज्ञता व धर्म प्रेमी श्रावक-श्राविकाओं के प्रति आभार ज्ञापन किया। कर्म निर्जरा, शरीर रक्षा कवच व आत्मकल्याण के इस अनुष्ठान के उपक्रम में प्रतिदिन लगभग 200 श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। नवरात्रि के इस जप अनुष्ठान के साथ साथ लगभग 60 श्रावक श्राविकाओं ने “दस प्रत्याख्यान” में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। जाप और अनुष्ठान का प्रयोग बहुत ही सफल सफलतम रहा।
