Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन : भुज

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनिश्री अनंतकुमारजी सहयोगी मुनिश्री विपुलकुमारजी के सान्निध्य में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी का ‘ज्ञानोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण अर्हम अर्हम की वंदना…गीत से ज्ञानार्थी द्वारा हुई। बाद मुनिश्री के संसारीक जीवन पर संवाद, मात-पिता पर गीत, महाश्रमण अष्टकम पर मुद्रा और लाइव मुखपाठ आदि प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात शीशु संस्कार बोध, पर्युषण आराधना, पर्युषण में पौषध करने वाले बच्चों, डेली ज्ञानशाला आने वाले, चित्र स्पर्धा, कार्यक्रम में भाग लेने वाले ज्ञानार्थियों को पुरस्कृत किया गया। ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका श्वेता दोशी को स्नातक होने के उपलक्ष्य में सन्मानित किया गया।
मुनिश्री ने प्रेरणा पाथेय मे साथ २०२५ भुज मर्यादा महोत्सव में विशेष प्रस्तुति की बात रखी। सभा अध्यक्ष वाडीलाल भाई ने ज्ञान का महत्व रखते हुए, प्रशिक्षिकाओं के श्रम की सराहना करते हुए दिनांक २९-३०-३१ अक्टूबर भुज में बाल संस्कार शिविर और दिपावली के बाद गुरुदेव के सान्निध्य संस्कार निर्माण शिविर की बात रखी। संपूर्ण आयोजन सभा के द्वारा प्रशिक्षिकाओं एवं कार्यकर्ता के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उषा बहन दोशी और भरत बाबरीया ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स